MBBS के अलावा मेडिकल के अन्य कोर्स कौन-से हैं

MBBS के अलावा मेडिकल के अन्य कोर्स

अगर आपने 12वीं जीव विज्ञान से पास किया हुआ है तो आपको ये बात ज़रूर जाननी चाहिए। हर साल लाखों स्टूडेंट्स MBBS में सीट मिल जाने की उम्मीद में NEET एग्जाम देते हैं, लेकिन सिर्फ 1,29,000 को ही MBBS की सीट मिल पाती है। बाकी के स्टूडेंट्स के मन में एक ही सवाल रहता है – “अब क्या करें? मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट तो है, लेकिन MBBS नहीं हुआ तो?”

MBBS के अलावा मेडिकल के अन्य कोर्स

अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। आज के समय में मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है। MBBS के अलावा भी ढेर सारे ऐसे कोर्स हैं, जिनसे आप डॉक्टर, स्पेशलिस्ट, थेरेपिस्ट, हेल्थकेयर प्रोफेशनल बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए, एक-एक करके सभी प्रमुख ऑप्शन्स को समझते हैं।

1. BDS (Bachelor of Dental Surgery)

यह डेंटिस्ट बनने का कोर्स होता है। इसमें भी NEET के आधार पर ही सीट मिलती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 साल की होती है जिसमें 4 साल पढ़ाई के लिए और 1 साल इंटर्नशिप के लिए होता है। अगर हम फ़ीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज में पूरे कोर्स की फ़ेस मात्र 50,000 से 3 लाख के बीच ही रहती है, वहीं प्राइवेट कॉलेज में पूरे कोर्स की फ़ीस 12 लाख से 35 लाख तक हो सकती है। बीडीएस करने के बाद जॉब स्कोप बहुत हैं जैसे ‘क्लिनिक खोलना, हॉस्पिटल में जॉब, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, ऑर्थोडॉन्टिक्स इत्यादि” इसके अलावा जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनको अच्छी सैलरी मिल सकती है। शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह 4-8 लाख सालाना, क्लिनिक के बाद 15-50 लाख+ भी संभव हो जाती है।

क्या ये अच्छा ऑप्शन है?: हां, बहुत अच्छा। आजकल लोग दांतों की खूबसूरती और स्माइल पर बहुत खर्च करते हैं। BDS करके आप जल्दी इंडिपेंडेंट प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

2. BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

अगर आप आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो इस कोर्स को करें। इसका ड्यूरेशन 5.5 साल का होता है जिसमें 4.5 पढ़ाई और 1 इंटर्नशिप के लिए फ़िक्स रहता है। इसमें भी NEET UG के आधार पर ही आपको सीट मिल सकती है। BAMS की फीस सरकारी कॉलेज में बहुत कम 20 हज़ार से 1 लाख तक होती है, जबकि प्राइवेट में 8 से 20 लाख के बीच रहती है। यह कोर्स करने के बाद आप आयुर्वेदिक क्लिनिक खोल सकते हैं, वेलनेस सेंटर चला सकते हैं, स्पा, फार्मा कंपनियां (जैसे – Patanjali, Himalaya, Dabur इत्यादि में) नौकरी कर सकते हैं। सैलरी की बात करूँ तो इसमें शुरू में 3-7 लाख, और अनुभव के बाद 12-30 लाख तक होती है। आपको बता दें कि इस समय सरकार आयुर्वेद को बहुत प्रमोट कर रही है। इसीलिए AYUSH मंत्रालय के तहत हजारों जॉब्स निकलती रहती हैं।

3. BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए BHMS की पढ़ाई की जाती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 5.5 साल रहता है। इसमें भी NEET UG के द्वारा ही सीट मिल सकती है। अगर आप यह कोर्स करने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दूँ कि इसको करने के बाद आपको बहुत स्कोप मिलता है जिसमें “प्राइवेट प्रैक्टिस करना, होम्योपैथी क्लिनिक खोलना, कुछ सरकारी हॉस्पिटल में काम करना” सब शामिल हैं यानी आप इस कोर्स को करने के बाद भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें शुरू में 3-6 लाख तक कि सैलरी मिलती है, लेकिन अच्छी प्रैक्टिस में 10-25 लाख+ तक हो जाती है। इसमें एक सच्चाई आपको पता होना ज़रूरी है, जो ये है “होम्योपैथी की डिमांड छोटे शहरों में अभी भी अच्छी है, लेकिन बड़े शहरों में कम हो रही है।”

4. BPT (Bachelor of Physiotherapy)

यह कोर्स करके आप आप फिजियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं और IPL, क्रिकेट टीम, जिम, स्पोर्ट्स अकादमी, हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स टीम, रिहैबिलिटेशन सेंटर में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी कर सकते हैं या फिजियोथेरेपी के लिए अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं। आज के समय में फिजियो की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 4.5 साल का होता है जिसमें से 4 साल पढ़ाई के लिए और 6 महीने इंटर्नशिप के लिए रहते हैं।

इसमें भी एडमीशन के लिए NEET की रैंकिंग काम आती है इसके अलावा स्टेट लेवल एंट्रेंस भी होते हैं, कुछ कॉलेज में मेरिट से भी सिलेक्शन होता है। इस कोर्स को करने के लिए फ़ीस की बात करें तो सरकारी में 50 हज़ार से 2 लाख जबकि प्राइवेट में 4 से 12 लाख लगते हैं। इस कोर्स को करने के बाद शुरू में 3 से 6 लाख की सैलरी मिलती है, आगे चल कर 5-7 साल बाद 10-25 लाख+ तक भी हो जाती है।

5. BSc Nursing

नर्सिंग के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। नर्सिंग अब सिर्फ जॉब नहीं, बल्कि विदेश जाने का सबसे आसान और सुरक्षित रास्ता भी बन गया है, क्योंकि इंडिया में नर्सिंग करने के बाद कई देशों में सीधी भर्ती हो जाती है। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, UK, दुबई में नर्सिंग की बहुत डिमांड रहती है।

इस कोर्स का ड्यूरेशन 4 साल का होता है। इसमें NEET के स्कोर या अलग एंट्रेंस Exam (जैसे- AIIMS Nursing, JIPMER, राज्य स्तर) से एडमीशन लिया जा सकता है। नर्सिंग करने वालों को भारत में शुरू 3-7 लाख तक की सैलरी मिलती है जबकि विदेश में 25-60 लाख सालाना तक मिल जाते हैं।

6. B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)

अगर आप फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं, तो B.Pharma सबसे बेस्ट च्वाइस मानी जाती है। यह कोर्स 4 साल में पूरा होता है। इसमें भी NEET की रैंकिंग या स्टेट पीसीएम या फिर 12th के PCB मेरिट के आधार एडमीशन होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, रिसर्च, प्रोडक्शन जैसे कई फ़ील्ड में सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं। शुरुआत में 3 से 6 लाख की सैलरी मिलती है लेकिन अनुभव के बाद 8-18 लाख तक भी हो जाती है।

7. Paramedical Courses (ऑल्टरनेटिव हाई डिमांड कोर्स)

ये 3-4 साल के कोर्स हैं, जिनमें NEET की ज़रूरत नहीं पड़ती या बहुत कम कटऑफ हो तो तब भी आपका एडमीशन हो जाएगा। इन कोर्स को करने पर जल्दी जॉब मिलती है क्योंकि हॉस्पिटल में डिमांड बहुत ज्यादा है। इसकी फ़ीस भी कम 2 से 10 लाख के बीच होती है। इन कोर्सेस में ये शामिल हैं, इनमें से किसी को भी आप कर सकते हैं:

  • Bachelor of Medical Laboratory Technology (BMLT)
  • BSc Radiology / Medical Imaging Technology
  • Bachelor of Optometry (B.Optom) – आंखों का डॉक्टर
  • BSc Operation Theatre Technology
  • BSc Cardiac Technology
  • Bachelor of Occupational Therapy (BOT)

इसे भी पढ़ें: फॉरेंसिक साइंस क्या है? इसमें क्या-क्या पढ़ाया जाता है और करियर कैसे बनाएं?

8. BVSc & AH (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)

अगर आप पशु-पक्षियों के इलाज में इंट्रेस्टेड हैं, तो वेटरनरी डॉक्टर बनना आपके सपने को पूरा कर सकता है। इसके लिए आपको BVSc & AH कोर्स करना होगा। यह कोर्स 5.5 साल का होता है। इसमें NEET के स्कोर कार्ड या राज्य स्तर के एंट्रेंस इग्जाम से एडमीशन होता है। पेट लवर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन। आजकल पेट डॉक्टर्स की कमाई बहुत बढ़ गई है।

इस कोर्स को करने के बाद आप पशु डॉक्टर, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, वाइल्डलाइफ, सरकारी जॉब कर सकते हैं। इसमें शुरू में 5 से 10 लाख तक की सैलरी मिलती है, प्राइवेट प्रैक्टिस में 15-40 लाख भी मिल सकते हैं।

अब चलिए इन सभी कोर्सेस के बारे में एक सामान्य तुलना करके देखते हैं:

तुलना

कोर्सड्यूरेशनNEET जरूरी?शुरूआती सैलरीप्राइवेट प्रैक्टिस संभव?विदेश स्कोप
BDS5 सालहां4-8 लाखहां (बहुत अच्छा)अच्छा
BAMS5.5 सालहां3-7 लाखहांमध्यम
BPT4.5 सालज्यादातर नहीं3-6 लाखहां (अच्छा)अच्छा
BSc Nursing4 सालहां/नहीं3-7 लाखनहींबहुत अच्छा
B.Pharma4 सालनहीं3-6 लाखनहींमध्यम
B.Optom4 सालनहीं3-6 लाखहांअच्छा
BVSc5.5 सालहां5-10 लाखहांअच्छा

मेरा पर्सनल सुझाव

  • अगर NEET में अच्छा स्कोर है लेकिन MBBS नहीं मिल रहा → BDS या BAMS चुनें।
  • अगर NEET नहीं दिया या स्कोर कम है → BPT, B.Optom, Nursing, Paramedical में से किसी एक को चुनें।
  • अगर विदेश जाना चाहते हैं → BSc Nursing या BPT करना आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
  • अगर पशुओं से प्यार है → BVSc करें।
  • अगर बिजनेस माइंड है → BDS या BPT (अपना क्लिनिक जल्दी खोल सकते हैं)।

अब फ़ैसला आपको करना है, कि आप क्या करना चाहते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या इन कोर्सेज में डॉक्टर कहलाया जा सकता है?

केवल BDS, BAMS, BHMS, BVSc करने वाले ही “डॉक्टर” कहलाते हैं। बाकी में स्पेशलिस्ट/थेरेपिस्ट/टेक्नोलॉजिस्ट कहा जाता है।

क्या इनमें से कोई कोर्स करके MD/MS कर सकते हैं?

हां, BDS, BAMS, BHMS वालों को स्पेशलाइजेशन (MDS, MD Ayurveda) मिलता है।

सबसे ज्यादा कमाई किसमें होती है?

प्राइवेट प्रैक्टिस में कमाई का क्रम इस प्रकार है: BDS > BPT > BVSc > BAMS

क्या ये कोर्स भविष्य में अच्छे रहेंगे?

हां, हेल्थकेयर सेक्टर आगे भी भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री बनी रहेगी क्योंकि देश लगातार विकास कर रहा है और अपर मिडल क्लास परिवार की संख्या लगातार बढ़ रही है।

निष्कर्ष:

अंत में एक बात याद रखें: डॉक्टर बनना ही एकमात्र रास्ता नहीं है। हेल्थकेयर में हजारों रास्ते हैं। बस सही कोर्स चुनें, स्किल्स सीखें और मेहनत करें – सफलता जरूर मिलेगी। यह आर्टिकल सिर्फ़ जानकारी के लिए है, कोई भी अंतिम फ़ैसला लेने से पहले सही से रिसर्च करें और पूरी जनाकारी प्राप्त करें साथ ही पेरेंट्स की सलाह ज़रूर लें ज़रूरत पड़े तो कैरियर कांउसलर से बात करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*